India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। यह उनका बतौर रेल मंत्री पहला बिहार दौरा है, और इस दौरे में वे राज्य के लिए कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मोकामा टाल का कुख्यात अपराधी बबलू यादव गिरफ्तार, पुलिस ने सेमी राइफल और 63 कारतूस किए बरामद

यह दौरा क्यों है खास ?

रेल मंत्री का यह दौरा खासतौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लाभ बिहारवासियों को मिलेगा। रेल मंत्री गोरखपुर तक विमान से आएंगे और फिर वहां से ट्रेन से बेतिया के प्रजापति हॉल्ट तक यात्रा करेंगे। इस दौरान वे बेतिया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे और साथ ही बेतिया फ्लाईओवर परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।

यह दौरा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल के आमंत्रण पर हो रहा है। डॉ. जायसवाल ने बताया कि रेल मंत्री का बिहार दौरा बहुत अहम है और राज्य के विकास के लिए यह एक बड़ी पहल होगी।

प्रशासन की पूरी है तैयारी

दौरे को लेकर प्रशासन और पार्टी की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बैठकें चल रही हैं, वहीं रेलवे विभाग भी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की तैयारियों में जुटा हुआ है। एनडीए के नेताओं के बीच इस दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और वे इसे राज्य के लिए एक नई शुरुआत मान रहे हैं।

‘2025 में तेजस्वी आएंगे’, बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, RJD के पोस्टर में लिखी ऐसी बात