India News (इंडिया न्यूज), Bihar Women’s Asian Hockey: महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज शाम 4:45 बजे भारत और चीन के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन ने पूरे देश की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। सेमीफाइनल में भारत ने जापान को हराकर अपनी जगह फाइनल में बनाई थी। इस मैच में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, खासकर अंतिम क्षणों में जब टीम ने जोरदार वापसी की।

महाराष्ट्र में वोट डालने का सिलसिला जारी, कई बड़े चेहरे पहुंचे मतदान केंद्र, अक्षय कुमार और तेंदुलकर भी आए नजर

सेमीफइनल मैच के बाद सबकी बढ़ी उम्मीदें

जानकारी के मुताबिक, सेमीफाइनल में पहला गोल नवनीत कौर ने किया था, जिसने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। ऐसे में, आखिरी मिनटों में भारत ने मजबूत खेल दिखाते हुए जापान को मात दी। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों की धड़कनें तेज हो गई हैं। सेमीफाइनल के बाद टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। उन्होंने टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने शानदार प्रदर्शन किया और यह जीत सभी के कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में जीत का लक्ष्य तय करते हुए कहा कि टीम पूरी मेहनत से खेलेगी और ट्रॉफी लेकर ही लौटेगी।

फाइनल मैच का इंतजार

देखा जाए तो, आज का फाइनल मैच भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि महिला हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में पूरे आत्मविश्वास और संघर्ष के साथ प्रदर्शन किया है। पूरे देश की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। फैंस बेसब्री से इस ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और भारतीय टीम के लिए जीत की दुआएं कर रहे हैं। क्या भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगी? यह तो आज शाम के मुकाबले के बाद ही तय होगा।

देशी गोवंश के संरक्षण पर बालकृष्ण गुरु स्वामी की महापदयात्रा, 27 सितंबर 2023 से शुरू 4900 किलोमीटर की पैदल यात्रा