India News (इंडिया न्यूज), Patna News: बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हलचल तेज होती जा रही है। बिहार की सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अभी से ही कमर कस ली है। सोमवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया, तो वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे और बिहार BJP के नेताओं के साथ बैठक की और चुनाव प्रचार को मजबूत बनाने के लिए टास्क सौंपे।

‘मिशन-2025’ को फतह करने का टास्क तैयार

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बिहार मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए और उनका स्वागत किया गया। उन्होंने बिहार सरकार में शामिल सभी BJP के मंत्रियों से विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी ली और तमाम विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी बात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘मिशन-2025’ को फतह करने का टास्क भी दिया है।

Sajjan Kumar को आजीवन कारावास, कोर्ट के फैसले से पीड़ित महिलाएं नाखुश, फांसी देने की मांग

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा ने आगे कहा कि पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर नियमित बैठकें होती रहती हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ। BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक को लेकर एक्स पर लिखा कि आज BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में BJP बिहार की कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुआ और संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर उपस्थित गणमान्य लोगों से विस्तार से चर्चा की।

बिहार CM ने की नड्डा से मुलाकात

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे।