India News (इंडिया न्यूज),Saharsa News: सहरसा के बी फार्मा के छात्र का शव राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय के पास 1 कुएं से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सदर थानाक्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रभाष कुमार पोद्दार के 19 साल पुत्र निर्भय राज के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चारो तरफ सनसनी फैल गई है।
कोहराम मच गया
जानकारी के अनुसार , 10 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे निर्भय के पिता प्रभाष कुमार पोद्दार को हॉस्टल के वार्डन का फोन आया। उन्होंने बताया गया कि उनका बेटा हॉस्टल से गायब है। वार्डन ने घर वालो से लड़के की खोजबीन करने को बोला। इसके बाद निर्भय के बड़े भाई को मोबाइल पर जानकारी मिली कि उसका शव कुएं से बरामद हुआ है। यह सूचना सुनते ही घर वालो में कोहराम मच गया।
घटना की पूरी तहकीकात होनी चाहिए
आपको प्रभाष कुमार पोद्दार ने बताया कि उनका बेटा पहले अपनी मां और चाची से बात कर चुका था। फिर हॉस्टल से गायब होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि निर्भय की हत्या साजिश के तहत की गई हो सकती है, क्योंकि हॉस्टल से बाहर जाने का कोई कारण नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि हॉस्टल में किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। फिर भी उनका बेटा कैसे बाहर गया, यह 1 बड़ा सवाल है। प्रभाष कुमार पोद्दार ने मामले की गहन जांच की मांग की और बताया कि इस घटना की पूरी तहकीकात होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन और सरकार से उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई।
कनाडा में भारतीयों की जीत…, निज्जर के करीबी का हुआ ये अंजाम, हिन्दुस्तान में जश्न का महौल