India News (इंडिया न्यूज), BPSC Paper Leak: बिहार में 70वीं BPSC पीटी परीक्षा के पेपर लीक और शिक्षा व्यवस्था में गड़बड़ियों के खिलाफ छात्रों और विभिन्न संगठनों का आक्रोश चरम पर है। सोमवार को प्रदेश भर में महागठबंधन और जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया।

सासाराम में प्रतिरोध मार्च

सासाराम में युवा छात्र महागठबंधन ने पेपर लीक, शिक्षा के गिरते स्तर और 30 लाख ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के मुद्दे पर प्रतिरोध मार्च निकाला। कार्यकर्ता कुशवाहा भवन से निकलकर धर्मशाला मोड़, रौजा रोड और कचहरी मोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाते हुए जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

गया में आक्रोश मार्च

गया में युवा राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से टावर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। टावर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन में शामिल राजद प्रवक्ता गोपाल कृष्ण ने कहा कि बीपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा का पेपर लीक होना हास्यास्पद और छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है।

CM योगी से मिले नोएडा के किसान, मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के खिलाफ औरंगाबाद में प्रदर्शन

औरंगाबाद में जन सुराज पार्टी ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का विरोध किया। रमेश चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए जन सुराज कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। सहरसा और समस्तीपुर में भी महागठबंधन के छात्र-युवा संगठनों ने पुतला दहन किया। उन्होंने पेपर लीक के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और परीक्षा रद्द कर पुनः आयोजन की मांग की।

सरकार पर तानाशाही का आरोप

राजद और अन्य संगठनों ने नीतीश सरकार को छात्रों का दमनकारी बताते हुए कहा कि बार-बार लाठीचार्ज और झूठे मुकदमे छात्रों की आवाज दबाने की साजिश है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज होगा। छात्र संगठनों के इस व्यापक प्रदर्शन से सरकार पर दबाव बढ़ गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।

‘मेरी जिंदगी में कई मर्द … ‘ खूबसूरत हसीना ने शादी और डेट को लेकर खोल दिए कई राज, सुन दंग रह गए लोग