India News (इंडिया न्यूज), Patna Hotel Threat: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े होटल में बम रखे जाने की धमकी से हड़कंप मच गया। बुधवार (5 फरवरी) की रात होटल प्रशासन को ईमेल के जरिए सूचना मिली कि होटल में दो किलो टीएनटी (विस्फोटक पदार्थ) रखा गया है। इस धमकी के बाद होटल प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पुलिस को इसकी सूचना दी। गांधी मैदान थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल को खाली कराया और पूरी रात सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, जांच के बाद वहां से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

मिड-डे मील को लेकर राज्य में ACS सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन, टीचरों को दी खास जिम्मेदारी

याकूब मेमन के नाम से आई धमकी

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि होटल के प्रबंधक द्वारा गांधी मैदान थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि उन्हें एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें होटल में विस्फोटक रखने की धमकी दी गई थी और ईमेल भेजने वाले का नाम याकूब मेमन बताया गया था। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए फौरन आईटी सेल को अलर्ट किया और होटल की गहन तलाशी कराई।

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठहरे थे उसी होटल में

सूत्रों के अनुसार, जिस होटल में बम की धमकी दी गई थी, उसमें हाल ही में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अपने कार्यक्रम के दौरान ठहरे थे। इस वजह से मामला और संवेदनशील हो गया था। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यह धमकी महज अफवाह साबित हुई।

टीएनटी कितना खतरनाक?

टीएनटी (ट्रिनिट्रोटोल्यूइन) एक शक्तिशाली विस्फोटक रसायन है, जिसका उपयोग सैन्य हथियारों, बम और औद्योगिक विस्फोटों में किया जाता है। यह बेहद खतरनाक होता है और मानव स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। फिलहाल, पुलिस इस धमकी के पीछे के असली मकसद और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। आईटी सेल की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

Bihar Politics: “जिस व्यक्ति ने बिहार के खजाने को लूटा”, कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किस पर साधा निशाना?