India News (इंडिया न्यूज), BPSC Written Exam Date Released: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को अभ्यर्थियों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है, लेकिन उससे पहले आयोग ने लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। BPSC के मुताबिक, आयोग 25 अप्रैल से 70वीं मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ये आवेदन 17 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे।
लालू यादव और ममता बनर्जी के बयानों पर CM Yogi का करारा जवाब; कर डाली विपक्षियों की बोलती बंद
अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
BPSC लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर एक घंटे बाद परीक्षा कार्यक्रम व अन्य जानकारी देख सकते हैं। इसी के साथ आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दी हैं। BPSC मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल और 29 अप्रैल को दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी चरण की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
ये परीक्षा का पूरा शेड्यूल
आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि 26, 28 और 30 अप्रैल को एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी। इन दिनों परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, तो वहीं, 29 अप्रैल को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेपर लिया जाएगा। 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित 70वीं BPSC पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र पिछले 2 महीने से संघर्ष कर रहे हैं।
बिहार के इन जिलों में NIA की छापेमारी, विस्फोटक की मिली जानकारी; जानें क्या है आतंकी कनेक्शन
छात्रों को मिला खान सर का साथ
इस आंदोलन को तेज करने के लिए सोमवार को मशहूर शिक्षक खान सर छात्रों के बीच पहुंचे। इस दौरान खान सर ने सरकार को दोबारा परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी थी, नहीं तो आंदोलन तेज करने की धमकी दी थी। इसके बाद ही आयोग ने लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की।