India News (इंडिया न्यूज), Bihar Band: बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ सोमवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार में बंद का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और राजधानी पटना में जमकर आक्रोश जताया। बंद के दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं।
पप्पू यादव समेत प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज
इसके बाद पटना पुलिस ने पप्पू यादव सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। सांसद पप्पू यादव ने अपनी समर्थकों के साथ अशोक राजपथ पर प्रदर्शन शुरू किया, जहां उनकी अगुवाई में बंद समर्थकों ने दुकानों को बंद कराते हुए यात्रा मार्ग पर अवरोध उत्पन्न किया। कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहे तक प्रदर्शनकारी बढ़ते गए और मेट्रो निर्माण में लगी हाईवा में तोड़फोड़ की।
Cyber Fraud: बिहार पुलिस ने किया साइबर गिरोह का भंडाफोड़! दो आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे लोगों को झांसा
इसके बाद, डाकबंगला चौराहे पर धरना दिया गया, जहां पप्पू यादव ने राज्य सरकार के खिलाफ तीखा हमला किया और परीक्षा पुनः आयोजित करने की मांग की। इस दौरान पुलिस ने आकर 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और यातायात को सामान्य किया। जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की घोषणा की है और कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान की जाएगी।
सडकों और ट्रेन सेवाएं हुई बाधित
बिहार बंद के दौरान समस्तीपुर में भी ट्रेन सेवाएं बाधित की गईं और कटिहार में सड़कों पर प्रदर्शन हुआ। इस मामले में कोतवाली थाने और गांधी मैदान थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है, जबकि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।