India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को खगड़िया जिले में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिले को 350 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:40 बजे महेशखूंट पहुंचेंगे, जहां वे 43 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित पशु आहार कारखाने का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कन्हैया टोला में विभिन्न विभागों के 20 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, वे महेशखूंट में जीविका के सात लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने छठ घाट का भी शुभारंभ करेंगे।

CM नीतीश पहुंचेंगे बागमती गढ़ घाट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके बाद हेलीकॉप्टर से अलौली प्रखंड के बागमती गढ़ घाट पहुंचेंगे, जहां 95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का शिलान्यास करेंगे। यह पुल बागमती नदी पर गढ़ घाट के समीप 400 मीटर लंबा होगा और इसकी चौड़ाई 12 मीटर होगी। इस पुल के निर्माण से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

महिला पुलिस के हाथों आया पटना का ट्रैफिक, गणतंत्र दिवस से होगी नई शुरुआत, गृह विभाग ने सौंपा जिम्मा

इसके अलावा, भगवान हाईस्कूल से फतेहपुर सड़क और जीएन बांध पर प्रस्तावित बाइपास पथ का भी शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी लागत 15 करोड़ रुपये से अधिक है। यह सड़क करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी और इससे शहर में यातायात की समस्या को हल किया जाएगा।

सुरक्षा का किया निरिक्षण

मुख्यमंत्री ने नगर सुरक्षा तटबंध पर प्रस्तावित सड़क और एंटी फ्लड स्लुईस गेट का भी स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस यात्रा के दौरान जिले में अन्य सरकारी भवनों का भी शिलान्यास किया जाएगा।

Bihar Weather: राज्य में बढ़ी बर्फीली हवाओं से ठिठुरन, लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें, जानें IMD का अपडेट