India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में बजट पेश किया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने बिहार का कई बार उल्लेख किया, जिससे राज्य को लेकर केंद्र सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट हुई। बता दें, इस साल बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इस बजट को राजनीतिक नजरिए से भी अहम माना जा रहा है।
मधुबनी में इंटर परीक्षा के पहले दिन हंगामा, छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल
मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी और बिहार का सम्मान
बजट की पेशी के लिए उपस्थित हुई वित्त मंत्री सीतारमण आज मधुबनी पेंटिंग से सजी क्रीम रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश करने पहुंचीं। बता दें, यह साड़ी उन्हें पद्मश्री से सम्मानित कलाकार दुलारी देवी ने 1 दिसंबर 2024 को मधुबनी में भेंट की थी। तब दुलारी देवी ने कहा था, “बजट वाले दिन इसे पहनिएगा,” और वित्त मंत्री ने उनकी इस भावनात्मक अपील का सम्मान किया। ऐसे में, बजट भाषण के 9वें मिनट में पहली बार बिहार का जिक्र हुआ, जब वित्त मंत्री ने राज्य में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की। इसके बाद 40 सेकंड तक मखाना किसानों के लिए योजनाओं की चर्चा हुई। इसके अलावा, 19वें मिनट में बिहार में उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना की घोषणा हुई, जो राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देगा।
5 IIT संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का जिक्र
भाषण के दौरान 23वें मिनट में उन्होंने 2014 के बाद बने 5 IIT संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात कही। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर IIT पटना का जिक्र किया। इसके बाद फिर 33वें मिनट में बिहार में तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा हुई, जिससे राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके ठीक बाद 34वें मिनट में कोसी पश्चिमी कैनाल परियोजना की बात की गई, जो सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करेगी। वित्त मंत्री ने अपने 1 घंटे 17 मिनट के बजट भाषण में करीब ढाई मिनट तक बिहार की बात की। देखा जाए तो पूरे भाषण की सबसे खास बात यह रही कि बिहार का 9 बार जिक्र किया गया, जो किसी भी अन्य राज्य से अधिक था।
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका! अब तक 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा