India News (इंडिया न्यूज़) Buxar News: बिहार के दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी रविवार को बक्सर पहुंचे। डीआरएम यहां करीब आधे घंटे तक रुके और यात्रियों की भीड़ और इससे निपटने के लिए रेलवे द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। डीआरएम जब बक्सर स्टेशन पहुंचे तो प्लेटफॉर्म पर हजारों यात्रियों की भीड़ थी। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महिला यात्रियों के एक समूह से पूछा कि क्या उन्होंने टिकट खरीदा है तो उनका जवाब सुनकर वे चौंक गए।
महिला ने कहा कि मोदी जी ने कुंभ स्नान के लिए टिकट फ्री कर दिया है। डीआरएम ने कहा कि ऐसा नहीं है, आप सभी टिकट लेकर जाएं। भीड़ को देख डीआरएम ने कई यात्रियों को समझाया। साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
कंगाल पाकिस्तान ने कितने में बेची अपनी इज्जत? ‘घर चलाने’ के लिए वही नीलाम किया…जिससे भारत को डराता था पड़ोसी मुल्क
PM मोदी का नाम सुन सकपका गए डीआरएम
दरअसल, बक्सर जंक्शन पहुंचे डीआरएम जयंत चौधरी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं की भीड़ के पास जाकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पूछा कि टिकट है क्या। इस पर महिलाओं ने कहा कि नहीं है। डीआरएम ने पूछा कि हमें बिना टिकट यात्रा करने को किसने कहा, जवाब आया नरेंद्र मोदी। एक अन्य महिला ने कहा- ठीक है। डीआरएम ने पूछा कि गांव में कोई ऐसा कह रहा है क्या। इस पर महिलाओं ने जवाब दिया- टिकट का क्या फायदा, उन्होंने तो प्रयागराज जाकर स्नान करने को कहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके बाद डीआरएम ने रेलवे पुलिस को माइक के जरिए यात्रियों को लगातार जरूरी निर्देश देने को कहा। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को समझाएं कि वे जान जोखिम में डालकर यात्रा न करें। अगर ट्रेन में ज्यादा भीड़ है तो यात्रा टाल दें। हालांकि उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। रोजाना कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
लोगों से टिकट लेकर सुरक्षित यात्रा की अपील
आपको बता दें कि महाकुंभ का असर अभी भी ऐसा है कि ट्रेनें खचाखच भरी आ रही हैं। जनरल बोगी हो या एसी, सभी की हालत एक जैसी दिख रही है। कई लोग बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील की गई कि वे टिकट खरीदकर सुरक्षित यात्रा करें। करीब आधे घंटे तक यहां रुकने के बाद डीआरएम आरा की ओर लौट गए।