India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Buxar News: बिहार के बक्सर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी ने कैंपस के टॉयलेट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना एमपी कैंपस की है, जहां 2008 बैच के सिपाही ने आत्महत्या कर ली। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।
Read More: Bihar News: चलती ट्रेन में हुआ बच्ची का जन्म, रेलवे मेडिकल टीम का मिला सहयोग
जानें पूरी खबर
घटना का खुलासा तब हुआ जब शौचालय से बदबू आने लगी। लोगों ने जब जाकर जांच की तो पता चला कि सिपाही ने शौचालय में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया और तुरंत कमांडेंट अजय कुमार पांडे को सूचित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी मौके पर बुलाया गया। सिपाही के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, मृत सिपाही की उम्र 35 साल थी और वह हाल ही में छुट्टी बिताकर घर से वापस लौटा था। घटना स्थल पर सल (फोरेंसिक) टीम भी पहुंची और सभी सिपाहियों से पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई जारी
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, क्योंकि सिपाही ने टॉयलेट के खिड़की और दरवाजे अंदर से बंद कर रखे थे। बता दें कि पुलिस थाने के अध्यक्ष शंभू भगत भी मौके पर मौजूद रहे और पूरे हालात का जायजा लिया। अब तक किसी ठोस वजह का खुलासा नहीं हो पाया है जिससे आत्महत्या का कारण सामने आ सके। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Read More: Bilaspur Government School: सरकारी स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी का वीडियो वायरल