India News (इंडिया न्यूज)Buxar News: बिहार में आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज शनिवार की सुबह राज्य के बक्सर जिले में बालू के कारोबार को लेकर कई दिनों से चल रही लड़ाई ने भयानक रूप ले लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। अंधाधुंध फायरिंग की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस फायरिंग में 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फायरिंग में घायल पांचवें व्यक्ति का इलाज वाराणसी में चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र का अहियापुर गांव आज सुबह फायरिंग की आवाज से काँप उठा। सामने आई जानकारी के अनुसार, गांव में बालू के व्यापार को लेकर पहले से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, लेकिन आज एक गुट ने दूसरे गुट के घर पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अचानक फायरिंग होने की वजह से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक 5 लोगों को गोली लग चुकी थी।

जून में शुक्र गोचर से होगी बल्ले-बल्ले…धन की वर्षा, कारोबार में तरक्की, ना जानें खुशियों की कितनी सुगातें लाएगा ये महीना!

बालू की दुकान को लेकर विवाद

मृतकों की पहचान अहियापुर निवासी दयाशंकर सिंह के पुत्र 40 वर्षीय सुनील सिंह, बभन सिंह के पुत्र 50 वर्षीय विनोद सिंह और काशीनाथ सिंह के पुत्र 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोलीबारी की जांच शुरू कर दी। पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी गांव पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार सड़क किनारे बिक्री के लिए बालू गिराने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। सुनील सिंह की अहियापुर के सामने मुख्य सड़क पर पहले से ही बालू की दुकान थी।

विदाई के समय फायरिंग शुरू हो गई

लेकिन उसी गांव के मनोज और उसके भाई संतोष ने सुनील की रेत की दुकान के पास अपना रेत डाल दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सुनील पहले से ही मनोज को पास में दुकान खोलने से मना कर रहा था। कल यानी शुक्रवार को सुनील के घर बारात आनी थी, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर मनोज ने फिर से अपनी रेत उसकी रेत की दुकान के पास डाल दी। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बारात के घर आने से सुनील के परिजन शांत हो गए और उसने कहा कि शादी के बाद बात करेंगे।

लेकिन आज सुबह जब सुनील के घर विदाई समारोह चल रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोग अचानक हथियारों से लैस होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FATF की ब्लैक लिस्ट मे शामिल है इन देशों का नाम