India News (इंडिया न्यूज), Motihari News: प्यार किसी सीमा, धर्म या जाति को नहीं जानता, और यह बात बिहार के मोतिहारी में देखने को मिली, जहां फिलीपींस की रहने वाली चार्लीन (28) ने मोतिहारी के अमृत श्रीवास्तव (33) से हिंदू रिवाज से शादी की। 7 फरवरी को मोतिहारी के एक होटल में भव्य शादी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें चार्लीन और अमृत के परिवारों ने खुशी के पल बिताए। चार्लीन और उनका परिवार 4 फरवरी को मोतिहारी पहुंचे थे।

वाल्मीकी टाइगर रिजर्व का खोया तेंदुआ, मिला ऐसी हालत में, जानें रेस्क्यू टीम ने कैसे बचाई जान?

कहां से शुरू हुई प्रेम कहानी ?

अमृत और चार्लीन की मुलाकात दुबई में एक होटल में हुई थी, जहां वे एक-दूसरे से मिले और धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गए। लगभग तीन साल तक लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने अपनी शादी के लिए परिवार की सहमति प्राप्त की। हालांकि, 2024 में अमृत के पिता का निधन होने के कारण शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद 7 फरवरी को उनकी शादी का आयोजन हुआ।

मोतिहारी की शादी बनी चर्चा का विषय

शादी की सभी तैयारियां चार्लीन की पसंद के अनुसार की गईं। शादी में चार्लीन के परिवार को भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किए गए संस्कार बेहद पसंद आए। अमृत और चार्लीन के परिवारों की सहमति से यह शादी सम्पन्न हुई। इस शादी की कहानी मोतिहारी में एक चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि यह एक ऐसा उदाहरण है, जहां दो अलग-अलग देशों और संस्कृतियों के लोग एक-दूसरे से प्यार करते हुए जीवन के नए सफर की शुरुआत करते हैं।

सरकारी स्कूल के छात्रों को विदेश भ्रमण का मौका, CM सुक्खू ने मेधावी छात्रों को भेजा कंबोडिया और सिंगापुर, जानें पूरी जानकारी