India News MP(इंडिया न्यूज) Chhatarpur: छतरपुर जिले के भगवा रामटोरिया में संचालित देसी और विदेशी शराब की दुकान को लेकर सैकड़ों महिलाएं पुलिस चौकी पर भूख हड़ताल पर बैठ गईं और तहसीलदार को बुलाने की मांग की. मौके पर आए तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. जिसके बाद तहसीलदार कपिल शर्मा ने 7 दिन का आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द दुकान हटाने की बात कही और कहा कि जल्द ही दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
‘हमारी संस्कृति खतरे में क्यों…’, असम सीएम हिमंत सरमा ने नमाज और मस्जिद पर उठाए गंभीर सवाल
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गांव में शराब बंदी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान रामटौरिया थाने पर एकत्र हुए। थाने पर धरना देकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने थाने पहुंचकर ज्ञापन लिया और 7 दिन के अंदर शराब की दुकान हटाने का आश्वासन दिया।
सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव के बीचों बीच शराब की दुकान खोल दी गई है। इससे मोहल्ले और गांव के सभी लोग परेशान हैं, क्योंकि यहां आए दिन लड़ाई-झगड़ा, उपद्रव, अश्लील हरकतें और मारपीट होती रहती है।
ठेकेदार और कर्मचारियों का बढ़ रहा आतंक
आरोप है कि बीती रात अहिरवार मोहल्ले के बलिराम अहिरवार नामक व्यक्ति के साथ ठेकेदार और उसके यहां काम करने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की। ग्रामीणों का कहना है कि ठेके को गांव से 2 किलोमीटर दूर किया जाना चाहिए। क्योंकि गांव में ठेका होने से बच्चों और बहुओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। बच्चे यहां जो देखेंगे, वही सीखेंगे, इसलिए इसे यहां से तुरंत हटाया जाना चाहिए।