India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath Puja 2024: बिहार में महापर्व छठ का उत्साह चरम पर है, और इस पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय के घाटों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहले अर्घ्य से पहले सीएम ने घाटों पर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों को देखकर संतुष्टि जताई।
Chhath 2024: महापर्व छठ का आज तीसरा दिन! संध्या अर्घ्य के लिए सज गए घाट
घाटों का लिया CM नीतीश कुमार ने जायजा
घाटों पर मौजूद सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों की व्यवस्था को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही, छठ पर्व पर बड़ी संख्या में लोग घाटों पर पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है। राजधानी पटना से लेकर अन्य प्रमुख घाटों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि भीड़ पर निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही, बदलने के लिए चेंजिंग रूम, वॉच टॉवर, और शौचालय जैसी सुविधाओं का भी व्यापक इंतजाम किया गया है। इन व्यवस्थाओं के तहत प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा कर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।
घाटों पर सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने घाटों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए और सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की। ऐसे में, इस बार के छठ पर्व में प्रशासन ने पूरी कोशिश की है कि व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सख्त और पुख्ता प्रबंधों के चलते श्रद्धालु छठ महापर्व को शांति और श्रद्धा के साथ मना सकें। बता दें कि, प्रशासन द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं का व्रतियों और श्रद्धालुओं द्वारा भी प्रशंसा की जा रही है।