India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: राजधानी पटना के मनेर स्थित सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के 756वें सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर *बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरगाह पहुंचकर चादरपोश* की। बता दें, इस दौरान उन्होंने देश की तरक्की और खुशहाली* के लिए दुआ मांगी।

दियोटसिद्ध में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग! 3 लाख का नुकसान

हजारों अकीदतमंद पहुंचे उर्स में

जानकारी के अनुसार, तीन दिवसीय उर्स मुबारक के मौके पर हजारों अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। ऐसे में, श्रद्धालु देशभर से मनेर शरीफ पहुंचे और दरगाह में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ऐसे में, मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम शाह मनेरी की मजार पर हाजिरी दी और उनकी शिक्षाओं को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि *सूफी संतों ने हमेशा अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया है। उनकी शिक्षाएं समाज को जोड़ने और एकता बनाए रखने का काम करती हैं। उन्होंने बिहार में शांति और समृद्धि के लिए भी दुआ मांगी।

प्रशासन और दरगाह कमेटी की मौजूदगी

बताया गया है की, इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन और दरगाह कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। इसके साथ-साथ पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम* किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। दूसरी तरफ, मनेर शरीफ में आयोजित उर्स मुबारक में मुख्यमंत्री की चादरपोशी और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इसे खास बना दिया। सूफी संतों की शिक्षाएं समाज में शांति और सौहार्द का संदेश देती हैं, और इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भी इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन का आया रिएक्शन, ‘अब NDA के साथ…’