India News (इंडिया न्यूज),Chirag Paswan Dance Video: बिहार में होली के जश्न के बाद अब राजनीतिक गलियारों में ठुमकों पर सियासी घमासान छिड़ गया है। सबसे पहले शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे एक पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस करने के लिए कहते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में ऐसा न करने पर सस्पेंड करने की भी धमकी दी।
चिराग पासवान का वीडियो वायरल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष ने तेजप्रताप यादव पर निशाना साधा, जिसके बाद उनके सुरक्षा कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया और उनकी जगह नया जवान तैनात किया गया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें चिराग पासवान भी सुरक्षा बल के जवानों के साथ होली के मौके पर नाचते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए रोहिणी आचार्य ने विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर किया पोस्ट
रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल किया, “खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जमकर ठुमके लगा रहे सुरक्षा कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या?” इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाए और लिखा, “खुद करें तो रासलीला, दूसरों के करने पर लाल-पीला।” रोहिणी के इस पोस्ट के बाद राजद के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी चिराग पासवान का वही वीडियो साझा किया गया। इसमें लिखा गया, “और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है।”
तेजप्रताप के वीडियो से शुरू हुआ सियासी घमासान
तेजप्रताप यादव के वीडियो के बाद शुरू हुए इस सियासी घमासान को अब चिराग पासवान के वीडियो ने और भड़का दिया है। तेजप्रताप के मामले में विपक्ष ने जिस तरह से हमला बोला था, अब रोहिणी आचार्य उसी मुद्दे पर भाजपा और एनडीए नेताओं से जवाब मांग रही हैं। इस पूरे विवाद ने बिहार की राजनीति में ठुमकों को भी सियासी हथियार बना दिया है। जहां एक ओर तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई हुई, वहीं चिराग पासवान के वीडियो पर रोहिणी आचार्य ने समान कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में देखना होगा कि यह सियासी घमासान और कितना आगे बढ़ता है।
खाली पेट कर लें इस चीज का सेवन,चुटकियों में दूर होगी पेट से जुड़ी बीमारियां