India News (इंडिया न्यूज), Makar Sakranti 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) रामविलास के कार्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित भोज में भाग लेने पहुंचे। यह भोज लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की याद में आयोजित किया गया था, और मुख्यमंत्री को चिराग पासवान ने निमंत्रण भेजा था। हालांकि, भोज में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पार्टी के कई नेता उपस्थित थे, लेकिन चिराग पासवान खुद वहां मौजूद नहीं थे।

रामविलास पासवान को सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब लोजपा कार्यालय पहुंचे, उस समय पार्टी के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हालांकि, चिराग पासवान के न होने से माहौल थोड़ा अजीब रहा। नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में कुछ पल बिताए।

Bihar Police: “गाली-गलौज और मारे थप्पड़, शराब पीने का आरोप”, पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने बताई आपबीती, पुलिस विभाग में मचा बवाल

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बेहद संक्षिप्त था, क्योंकि उन्होंने महज तीन मिनट लोजपा कार्यालय में बिताए और फिर तुरंत निकल गए। इस दौरान उन्होंने भोज में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया और सिर्फ श्रद्धांजलि अर्पित करने तक ही अपने कार्य को सीमित रखा।

क्या दोनों नेताओं के बीच है तनाव ?

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर लोजपा में चल रहे राजनीतिक असंतोष और चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच रिश्तों में तनाव को उजागर किया। चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री को निमंत्रण देने के बावजूद उनकी गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मौके पर चिराग पासवान के रवैये को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

“4 बच्चे पैदा करो…1 लाख इनाम पाएं” कपल्स को पंडित विष्णु राजोरिया का ये कैसा संदेश