India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान अपने परिवार के साथ उज्जैन के महाकाल के दरबार पहुंचे। उनके साथ उनकी मां, बहन, बहनोई (जमुई सांसद अरुण भारती) और अन्य सदस्यों ने भी महाकाल के दर्शन किए हैं। उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आयोजित भस्म आरती में भी हिस्सा लिया है। इस दौरान सांसद चिराग पासवान पीले रंग के धोती-कुर्ता में नजर आए।

Holi 2025 से पहले नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले 48 घंटे में इन 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश! तेज हवाएं करेगी परेशान, Alert जारी

महादेव का किया शुक्रिया

इस खास अवसर पर चिराग पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री महाकाल ने उस समय इतना कुछ दिया, जब शायद मुझसे सब कुछ छीन लिया गया था। यह बाबा का आशीर्वाद था कि मैं आज यहां तक ​​पहुंचा हूं। आज मेरा पूरा परिवार, मेरी मां, मेरी बहन, मेरे बहनोई, मेरे भतीजे, मेरी भतीजियां, मेरे सभी साथी, मेरे सभी रिश्तेदार, आज मैं सबके साथ महादेव का शुक्रिया अदा करने आया हूं।

4540 लाभुकों के गैस सिलिंडर का रद्द होंगे रजिस्ट्रेशन, DM ने कार्डधारियों का E-KYC कराने के दिए निर्देश

चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं श्री महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं और अपने लिए संकल्प ले रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने हमारे देश को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। आज मैं यह कामना लेकर जा रहा हूं कि हम उनके संकल्प को पूरा कर सकें।