India News (इंडिया न्यूज़)Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को करीब 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 52 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 688.17 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 296.42 करोड़ रुपये की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत छपरा सदर प्रखंड के (एनएच-19) बिसेन टोला में बिसुनपुरा बाईपास पर (एनएच-19) लेफ्ट आउट छपरा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 89.95 करोड़ की लागत से प्रस्तावित एनएच-19 लेफ्ट आउट छपरा खंड पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 40.53 करोड़ की लागत से प्रस्तावित खेरा बियनटोलिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 701.26 करोड़ की लागत से सारण एवं सीवान जिला अंतर्गत छपरा, एनएच-31, बलिया मोड़-मांझी-दरौली-गुठनी, (एनएच-227ए) पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर इन सभी पथों के कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ये बहुत महत्वपूर्ण मार्ग हैं, इनके बन जाने से यातायात सुगम हो जाएगा और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
उधर अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हो रहा है खूनी खेला, इधर तालिबान के साथ मिलकर भारत ने कर दिया ये काम, सदमे में आए पाक पीएम
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से छपरा, सारण में 655 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शैक्षणिक भवन का निरीक्षण किया तथा प्रायोगिक प्रयोगशाला, कौशल प्रयोगशाला आदि का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं परामर्श कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां अस्पताल का निर्माण बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है।
इससे छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। इस राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी हो सकेगा। मुझे बहुत खुशी है कि यह क्रियाशील हो गया है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से सारण जिले की विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से महमदा गांव में 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 199, मंगला टोला के जीर्णोद्धार कार्य, विद्यालय के सामने पेवर ब्लॉक कार्य तथा सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महमदा के प्रांगण में आयोजित जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीविका समूह हम सभी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है।
जीविका ने हम सबकी जिंदगी बदल दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एकमा प्रखंड के एकमा चट्टी पर प्रस्तावित एकमा-मशरख पथ तथा एकमा डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 90 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-मशरख पथ तथा 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा ताजपुर डुमाईगढ़ पथ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।