India News Bihar (इंडिया न्यूज़), CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, मोकामा के बेलछी प्रखंड में एक प्रोजेक्ट के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री मौके पर मौजूद थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री वापस लौट रहे थे, तभी वेलकम गेट अचानक गिर पड़ा।
दौड़ पड़े सुरक्षाकर्मी
वेलकम गेट गिरते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मुख्यमंत्री की गाड़ी की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वे सुरक्षित रहे। इस अप्रत्याशित घटना ने कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मचा दी थी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के काफिले में चल रही उनकी गाड़ी के ठीक आगे अधिकारियों की गाड़ी थी। गेट के गिरने के कारण कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री का काफिला रुक गया।
100 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट
बता दें कि अधिकारियों ने तुरंत घटना स्थल का निरीक्षण किया और गेट को ठीक कराया, जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सुरक्षित रूप से आगे बढ़ सका।जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, वह लगभग 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अनंत सिंह से भी मुलाकात की और बेलछी से वापसी के समय अनंत सिंह के गांव लदमा में भी गए। दूसरी तरफ यह घटना मुख्यमंत्री के लिए चिंता का विषय बन गई, लेकिन सुरक्षा के त्वरित इंतजामों की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Read More: CM मोहन यादव ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, जारी करेंगे ‘लाड़ली बहनों’ के खाते में 16वीं किस्त