India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार भोजपुर जिले के हरिगांव पहुंचे। जहां उन्होंने सर शिवसागर राम गुलाम+ 2 विद्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। उसके बाद नीतीश कुमार मॉरिशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर राम गुलाम के परिजनों का अभिनन्द स्वीकार किया। इस दौरान राष्ट्रपिता के परिजनों ने नीतीश कुमार को मांग पत्र सौंपा। साथ ही नीतीश कुमार का अभिनंदन किया।

परिजनों ने जताया अफसोस

लेकिन, सर शिवसागर राम गुलाम का परिवार नीतीश कुमार से बात नहीं कर पाया, जिसका परिजनों ने अफसोस जताया है। सर शिवसागर राम गुलाम के भाई शिव रतन की चौथी पीढ़ी हरिशंकर महतो ने बताया कि हम लोग ने सर शिवसागर राम गुलाम की तस्वीर मुख्यमंत्री को दी। हम लोग खुश है गांव में काम हो रहा है, लेकिन हमारी बात नहीं हुई। वहीं हरिशंकर महतो के पुत्र संतोष ने बताया कि नीतीश कुमार तीसरी बार हमारे गांव में आए है। बहुत खुशी हो रही है, लेकिन दो-चार मिनट भी अगर मुख्यमंत्री से बात होती तो हम लोग को ज्यादा खुशी होती।

हिमाचल में सुक्खू सरकार ने दी खुशखबरी! 883 करोड़ की 25 परियोजनाओं को मिली मंजूरी, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

पिछले बार 2008 में जब नीतीश कुमार और सर शिवसागर राम गुलाम के पुत्र मॉरिशस के वर्तमान प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम जब आए थे, उस दौरान भी हमारी मुलाकात नीतीश कुमार और नवीन चंद्र राम गुलाम से नहीं हो पाई थी। अब क्यों मुलाकात नहीं हो रही है, कुछ समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि वहीं हमलोग ने एक मांग पत्र नीतीश कुमार को सौंपा है, जिसमें हमलोग केवल नवीन चंद्र राम गुलाम से मिलना चाहते है। हमलोग उनके वंशज है। वहीं नवीन चंद्र राम गुलाम के चाचा ने बताया कि सुबह से ही हमलोग बैठे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाया।