India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपनी मां परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर कल्याणबीघा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस खास मौके पर बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान भी पहली बार मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पहुंचे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
माता परमेश्वरी देवी पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री अपने बेटे निशांत और बड़े भाई सतीश कुमार के साथ स्वर्गीय राम लखन सिंह वाटिका पहुंचे, जहां उन्होंने माता परमेश्वरी देवी के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भावुक नजर आए। निशांत ने अपनी दादी के स्मारक पर भी पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही स्वर्गीय राम लखन सिंह और मंजू सिंह के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी गई। राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
Road Accident: मातम में बदल गया नया साल! शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री जैसे ही बगीचे से बाहर निकले, उन्होंने उपस्थित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। जनता ने “माता परमेश्वरी देवी अमर रहे” के नारे लगाए। इसके बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल के साथ उनके पैतृक आवास गए, जहां कुछ समय बिताने के बाद सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष मो अरशद, बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पुण्यतिथि के अवसर पर निर्गुण का भी आयोजन किया गया।
बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद
स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर नालंदा के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय कु देव, महमूद बक्खो, रंजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष बनारस पीआर सिन्हा, देवन प्रसाद, अति पिछड़ा अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, विकास कुमार, रोहित कुमार, विजय कुमार सिंह, हरनौत अध्यक्ष रविकांत कुमार, धीरज पटेल, राहुल रंजन कुशवाहा, राकेश पटेल, जनार्दन पंडित, डॉ वसुंधरा कुमारी, जयप्रकाश, कुमार मंगलम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और कई ग्रामीण मौजूद थे।