India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा दूसरी चरण में हैं। नीतीश कुमार दूसरे चरण में आज सासाराम के दौरे पर आ रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी में जुट गई है। इसी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री आज रोहतास जिले को 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

इन जिलों को मिलेगी नई योजनाओं की सौगात

खबरों की माने तो रोहतास जिले में कुल 1219 योजनाओं का चयन किया गया है, जिसमें से 193 योजनाओं का उद्घाटन और शिलापट्ट के माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा। रोहतास जिले को बिहार सीएम की तरफ से ये बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसी के साथ बिहार सीएम चेनारी में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से दुर्गावती इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का शिलान्यास करने वाले हैं। इसके साथ ही वे मल्हीपुर में जीविका पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र, डाकघर, तालाब आदि का भी उद्घाटन करेंगे।

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों की संपत्ति होगी जब्त

आपको बता दें कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द में इंटीग्रेटेड फार्मिंग और उत्कर्ष बायोफ्यूल्स प्लांट का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी के साथ बिहार सीएम संझौली के बाजितपुर में कांवर नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का निर्माण करने वाले हैं। आज मुख्यमंत्री सासाराम के बेलाडीही में नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं। सासाराम में राजकीय मध्य विद्यालय बेलाडीही में नवनिर्मित सोलर सिस्टम 3D प्रयोगशाला का भी उद्घाटन करेंगे।

नीतीश के आगमन से लोगों में उत्साह

तो वहीं, आखीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय में जिला स्तरीय बैठक में भाग लेंगे, जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर रोहतास के लोगों में काफी उत्साह है।