India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के चलते आज नालंदा पहुंचे। इस दौरान बिहार CM ने नालंदा के लोगों को 820 करोड़ रुपये की योजनाओं से नवाजा है। इसी के साथ बिहार CM ने 177 योजनाओं का उद्घाटन और 86 योजनाओं का शिलान्यास किया। नीतीश कुमार ने सबसे पहले जल-जीवन-हरियाली योजना से जीर्णोद्धार किए गए पोखर का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने सामाजिक उत्थान पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया है।

CM Rekha Gupta:यमुना घाट पर दिल्ली सरकार रचेगी इतिहास, सफाई पर लिया बड़ा फैसला

महादलित परिवारों को सौंपी घरों की चाभी

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन, जिला अंतर्गत विभिन्न विकास से संबंधित रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा जीविका दीदियों को पर्यटन हेतु संचालित किए जाने वाले नाव की चाभी प्रदान की। इन सभी कार्यक्रमों के बाद सीएम नीतीश कुमार ने महादलित बस्ती का दौरा किया और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Prime Minister Rural Housing Scheme) के तहत 15 महादलित परिवारों को उनके सपनों के घरों की चाभी सौंपी।

इसके बाद CM नीतीश कुमार ने खेल मैदान, सामुदायिक भवन का निरीक्षण एवं विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद, जीविका दीदियों से खास बातचीत की। प्रगति यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री ने सिलाव प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र पर पहुंचे और मत्स्य पालन की नई तकनीकों का जायजा लिया और मत्स्य बीज वितरण किया।

घर से बाहर कर दे ये 5 चीजें, नहीं तो होगा कलेश

यात्री विश्राम भवन का उद्घाटन

आपको बता दें कि आखिर में CM नीतीश कुमार ने राजगीर कुण्ड परिसर में नवनिर्मित यात्री विश्राम भवन का उद्घाटन किया और संपूर्ण विकास के लिए बनाई गई योजना के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। राजगीर कुंड परिसर से रोप-वे के पास नवनिर्मित पार्किंग स्थल पहुंचे और इसके अवलोकन किया। आखिर में बिद 12+ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बिद, जिला-नालंदा पहुंचे एवं विद्यालय का भी उद्घाटन किया।