India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव 2025 होने वाले हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से तैयारियां कर ली हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में NDA  और महागठबंधन के बीच मुकाबला होने वाला है। CM नीतीश कुमार के साथ ही उनके बेटे निशांत कुमार भी चुनाव में सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस बीच RJD नेता और लालू प्रसाद यादव ने निशांत को RJD में शामिल होने का ऑफर देकर सबको चौंका दिया, तो वहीं अब निशांत ने तेज प्रताप के ऑफर का तगड़ा जवाब दिया है।

सोने से पहले कैसे पानी पीना बन जाता है जहर के समान? कही आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल!

जानें, क्या कहा निशांत ने?

इस बारे में बिहार के CM नीतीश के बेटे निशांत से तेज प्रताप के RJD में शामिल होने के ऑफर के बारे में पूछा गया तो निशांत ने इसको लेकर कहा कि “अरे भाई जो भी कहें, चलो जनता की अदालत में चलते हैं, वहीं बताएंगे कि क्या करना है। जनता देखेगी कि कौन क्या कहता है।

जानें, क्या कहा तेज प्रताप यादव ने?

बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे और RJD के नेता तेज प्रताप यादव से उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी ही फैन फॉलोइंग बढ़ेगी, पलटूराम की नहीं। जब उनसे नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे को RJD में शामिल हो जाना चाहिए। इसके बाद वह गाड़ी में बैठे और निकल गए।

Mahashivratri: 26 फरवरी को देशभर के ज्योतिर्लिंगों की लाइव आरती, केवल JioHotstar पर

राजनीति में शामिल होने चर्चा पर निशांत का बयान

आपको बता दें कि इस बार बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी खास होने वाला है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी हुई है। इसी बीच राजनीति में शामिल होने की अटकलों को लेकर पूछे गए सवालों को निशांत कुमार लगातार टाल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत जेडीयू में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वह हरनौत विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। दशकों पहले उनके पिता नीतीश कुमार भी इसी सीट से चुने गए थे।