India News(इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार विधानसभा भंग करना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि एक महीने में कैबिनेट का विस्तार क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब बिहार में शासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन समझौते के तहत विधानसभा भंग करना चाहते हैं। लगभग एक महीना बीत गया लेकिन बिहार में कैबिनेट विस्तार नहीं हो सका है।
बीजेपी-जेडीयू के बीच बढ़ी अविश्वास की खाई
पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे लिखा कि बीजेपी-जेडीयू के बीच अविश्वास की खाई चौड़ी हो गई है। तीसरे नंबर की पार्टी के मुखिया तीन साल में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, जिसके कारण अब बिहार में शासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। सरकार में सब कुछ नियंत्रण से बाहर हो गया है।
सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी सत्ता से दूर
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मैंने आपसे वादा किया था कि अगर मेरी सरकार बनी तो सबसे पहले मैं अपनी कलम से 10 लाख सरकारी नौकरियां दूंगा। जैसे ही मैं सत्ता ग्रहण करता हूँ। दुर्भाग्य से सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हम सत्ता से दूर रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं उपमुख्यमंत्री बना तो महज 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दीं। अगर एक साल और रहते तो पांच लाख नौकरियां और दे देते।
यह भी पढेंः-
- Doctors Protest: आज से महाराष्ट्र के हजारों डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मरीजों की हालत होगी बेहाल
- United Airlines अब अगले महीने से इजरायल के लिए फिर से करेगी उड़ानें शुरू, जानें