India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए बयानों को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय में तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए बयान दिया, “पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी। अब कितना बढ़िया हो गया, सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती कितना बढ़िया हैं। पहले नहीं बोल पाती थीं, बहुत अच्छा है।”

चीन को घेरने के लिए भारत ने चल दी बड़ी चाल, ड्रैगन के सारे मंसूबों पर फिर जाएगा पानी, PM Modi के इस मास्टर प्लान से हैरत में पड़ गए जिनपिंग

RJD ने साधा जमकर निशाना

सीएम का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बता दें, मुख्यमंत्री के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल ने हमला किया है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि जब से नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ गए हैं, उनके बयानों में गंभीरता की कमी आ गई है। दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए तंज कसा, “किसी के पास 2005 से पहले चेहरा था? सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए हैं जी। पहले कोई बोलती थी?। 2005 से पहले कोई सृष्टि थी? उ तो हम पैदा किए हैं जी!”

पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान

इससे पहले भी, 5 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान, सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से बातचीत में कहा था, “इन सबका चेहरा कितना बढ़िया दिख रहा है। पहले ऐसा चेहरा किसा का देखते थे, अब कितना बढ़िया बोलती हैं।” इस बयान पर भी विपक्ष ने उन्हें घेरा था। बताया गया है कि, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और सीएम नीतीश अपनी प्रगति यात्रा के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही उनके बयानों को विपक्ष ने इसे चुनावी डंका बताते हुए निशाना साधा है।

कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! कंबल, हीटर मुफ्त देगी सरकार