India News (इंडिया न्यूज),CM Private Tubewell Scheme: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 अभियान के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। राज्य में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
इस योजना के तहत किसानों को निजी नलकूप लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत कुल 35,000 निजी नलकूप लगाए जाने हैं। जिससे करीब 1,75,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
हाई सिक्योरिटी के बीच Salman Khan के घर में घुसी ये लड़की, CCTV में आई नजर
23397 किसानों ने किए दावे
इस योजना के तहत 23397 किसानों ने बोरवेल खुदवाकर अपने दावे ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए हैं, जिससे 116985 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता सृजित हुई है।
सरकार ने बताया है कि इनमें से 16100 किसानों को 91.91 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। शेष दावों का स्थलीय निरीक्षण कर अनुदान भुगतान की प्रक्रिया जारी है।
योजना के लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं
जिन किसानों ने अभी तक अपने दावे जमा नहीं कराए हैं, उनसे ऑनलाइन दावे प्राप्त करने के लिए विभाग व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है, ताकि योजना के लक्ष्य समय पर पूरे किए जा सकें।
विभाग ने बताया है कि जिन किसानों का आवेदन इस योजना के तहत स्वीकृत हो गया है, वे बोरिंग कर अनुदान के लिए अपना दावा mwrd.bihar.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं।