India News (इंडिया न्यूज),Attack on Congress MP Manoj Ram: बिहार के कैमूर में गुरुवारको कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज राम पर जोरदार हमला हो गया। आपको बता दें कि इस हमले में उनका सिर फट गया।  कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास की यह घटना है।  वहीं कुछ लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया है।

सिर फट गया

सांसद मनोज कुमार के भाई के स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के नजदीक पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालकों बीच भिड़ंत हो गई। इसी को लेकर बीच-बचाव करने के लिए सांसद मनोज राम पहुंच गए। इस पर उनके साथ वहां मारपीट हो गई। घटना में सासंद के सिर में चोट लग गई। सिर फट गया।

विद्यालय से उनके घर भेजा गया

आपको बता दें कि सूचना मिलते ही कैमूर SP, मोहनिया DSP और मोहनिया एसडीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सांसद को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया जहां। यहां प्राथमिक इलाज हुआ।  पुलिस की उपस्थिति में सारे बच्चों को विद्यालय से उनके घर भेजा गया।