कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बोले- अगला लोकसभा चुनाव अकेले लडे़ंगे
फखऊ बोली- पार्टी को कमजोर कर रहे दास
इंडिया न्यूज, बिहार।
Congress-RJD alliance broke In Bihar राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे और कहा अब RJD के साथ कभी कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले अपने दम पर सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ये बोले राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता (Congress-RJD alliance broke In Bihar)

दास के बयान पर RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भक्त चरण दास अनर्गल बयान देकर कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हैं। इनकी भक्ति जनता के प्रति कम और भाजपा के प्रति ज्यादा दिखाई देती है। जमीनी हकीकत से इनका कोई सरोकार नहीं है।’ वहीं RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी अपनी बातचीत रखी

19 अक्टूबर को दास ने लगाए थे गंभीर आरोप (Congress-RJD alliance broke In Bihar)

कांग्रेस प्रभारी ने 19 अक्टूबर को कहा था- RJD ने उसी दल से मिलीभगत की है, जिसके खिलाफ आज तक हमारे साथ मिलकर लड़ते रहे। दास ने BJP का बिना नाम लिए कहा था- RJD ने कांग्रेस का साथ छोड़कर किसी और के साथ मिलीभगत कर ली है। उधर, RJD प्रवक्ता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा था- भक्त चरण दास संघी हो गए हैं। संघ के इशारे पर चल रहे हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook