India News (इंडिया न्यूज),Bihar News : वैशाली में पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से एक युवती का शव बाहर निकाला गया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव रुबीना खातून (20) का है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। मामला वैशाली थाना क्षेत्र दाउदनगर गांव का है।

अस्पताल भेज दिया गया

गांव वालो ने कहा कि रविवार की रात्रि लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने कब्र खोदकर उसे दफना दिया। तब स्थानीय लोगों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए इसकी शिकायत एसएसपी से की। पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुरुवार को शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

जांच पड़ताल की जा रही

आपको बता दें कि सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर लालमन टोला में 1 लड़की की हत्या करके शव को दफना दिया गया है। सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।