India News (इंडिया न्यूज), Bihar Rape Case: बिहार के आरा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने स्कूल जाने के दौरान एक लड़की को अगवा कर लिया। जहां एक तरफ आज पूरा देश गणतंत्र दिवस की खुशी में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी तरफ भोजपुर जिले में पांचवीं क्लास की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। मामला भोजपुर जिले के गिद्दा ओपी थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव का है, जहां उसी गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की सलमा खातून के साथ दुष्कर्म किया।
Padmshri Samman 2025: मुसहर समाज के बच्चों को दी शिक्षा, जानें कौन हैं भीम सिंह ‘भवेश’? बनेंगे पद्मश्री सम्मान का हिस्सा
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि आज सुबह गिद्दा गांव स्थित बालिका मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवीं क्लास की छात्रा सलमा खातून स्कूल में आयोजित झंडातोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर से निकली थी. इस दौरान उसके गांव के ही एक बुजुर्ग ने उसे नशे की हालत में पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया और फिर लड़की की पिटाई करने के बाद उसे छोड़ दिया। साथ ही उसे धमकी भी दी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताएगी तो उसे जान से मार देगा. घटना के बाद सलमा ने सारी बात अपनी मां को बताई।
जिसके बाद गांव में काफी देर तक अफरातफरी मची रही. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गिद्धा पुलिस गांव पहुंची और आरोपी 60 वर्षीय वृद्ध को हिरासत में ले लिया। पीड़ित बच्ची को जांच के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्ची के साथ वाकई दुष्कर्म हुआ है या नहीं।
परिजनों की ये मांग
जबकि बच्ची के परिजन और खुद बच्ची कह रही है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़ित बच्ची की मां रेहाना खातून ने सरकार से घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है.