India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के दरभंगा में बदमाशों ने आठवीं के छात्र के साथ जघन्य अपराध किया. इतना ही नहीं जब बच्चे की मां उसे बचाने गई तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पीड़ित छात्र मध्य विद्यालय अख्तरबाड़ा में पढ़ता है। बदमाशों ने प्लायर से उसकी उंगली का नाखून उखाड़ लिया।
क्या है पूरा मामला
राही टोल निवासी बिरजू की चीख सुनकर उसकी मां रेणु देवी भी उसे बचाने आई तो बदमाशों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. बड़गांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि बदमाशों ने बिरजू और उसकी मां रेणु देवी को बंद गाड़ी में उठाया और अख्तरबाड़ा गांव से 10 किलोमीटर दूर मोहनपुर गांव ले गए।
पुलिस कर रही जांच
लेकिन इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गई. ग्रामीणों ने अख्तरबाड़ा पहुंचकर बंधक बनाए गए मां-बेटे को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया. घटना की पुष्टि करते हुए बड़गांव थाने की पुलिस ने बताया कि घायल मां-बेटे के आवेदन के आधार पर बड़गांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें अख्तरबारा गांव निवासी अमित यादव और शोभा यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। बड़गांव थानेदार ने बताया कि पीड़ित बच्चे और उसकी मां से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़ित छात्र का इलाज कराया जा रहा है।