India News (इंडिया न्यूज), Crowd of devotees gathered in Bihar:महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की आस्था की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। लाखों लोगों को उम्मीद थी कि माघी पूर्णिमा के बाद भीड़ कम होगी, लेकिन स्थिति और विकराल होती जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया है, लेकिन भक्त किसी भी हाल में संगम में डुबकी लगाए बिना मानने को तैयार नहीं।

पटना-भागलपुर में भारी भीड़, टिकट होने के बावजूद यात्री परेशान

पटना जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर ट्रेन में घुसने की कोशिश करते दिखे। बक्सर के यात्री संजीत कुमार ने बताया कि उनकी टिकट कन्फर्म थी, लेकिन सीट पर कोई और बैठा था। भीड़ के कारण वे ट्रेन में चढ़ भी नहीं पाए। मुजफ्फरपुर में हालात और खराब थे। गोंदिया एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस यात्रियों से ठसाठस भरी हुई थीं। कई लोग इमरजेंसी खिड़की से चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। स्लीपर बोगी में भी पैर रखने की जगह नहीं थी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की तैनाती नाकाफी साबित हो रही है।

बिहार में बीजेपी की ‘फतह’ रणनीति, RSS ने कसी कमर, क्या है जीत का 3S फार्मूला?

प्रयागराज से पटना आने वाली ट्रेनें 12 घंटे लेट

भागलपुर के यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज से पटना आने वाली ट्रेनें 12 से 13 घंटे लेट चल रही हैं। ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही। लोग किसी भी हाल में प्रयागराज पहुंचने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। पटना, राजेंद्र नगर और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने 17 से 21 फरवरी तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था का आदेश दिया है। सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने महाकुंभ की यात्रा कुछ दिनों के लिए टालने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि भीड़ काबू से बाहर हो रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

गया और मुंगेर रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी

गया और मुंगेर जिलों में भी प्रशासन लगातार हालात पर नजर रख रहा है। डीएम और एसएसपी ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश जारी किए। महाकुंभ मेले के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़ ने रेलवे प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। क्या रेलवे इस भीड़ को संभाल पाएगा या स्थिति और बिगड़ेगी?