India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: पटना। बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस बार यह भोज केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आयोजित किया, और इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव तक को आमंत्रित किया गया।

क्यों है ये भोज खास ?

खास बात यह है कि इस भोज को लेकर राजनीतिक गलियारों में नई समीकरणों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 15 जनवरी को पशुपति पारस के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में लालू यादव भी पहुंचे। यह भोज इस बात का प्रतीक बनता जा रहा है कि बिहार की राजनीति में नया गठबंधन आकार ले सकता है। खासकर लालू यादव और पशुपति पारस के बीच बढ़ती नजदीकी पर सबकी नजरें हैं।

CM Nitish: CM नीतीश कुमार ने लिया मकर संक्रांति के भोज में हिस्सा, लवली आनंद और आनंद मोहन से की मुलाकात

पशुपति पारस ने दिया था भोज का निमंत्रण

इससे पहले, 14 जनवरी को पशुपति पारस ने लालू यादव के आवास पर भी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जहां तेज प्रताप यादव भी उनके साथ थे। इन घटनाओं ने बिहार की सियासी हलचलों को और तीव्र कर दिया है, क्योंकि मकर संक्रांति के समय प्रदेश में गठबंधन और राजनीतिक समीकरणों की नई तस्वीर सामने आ सकती है।

Patna High Court: BPSC परीक्षा मामले में टली सुनवाई, अब किस दिन होगी पटना हाईकोर्ट में हियरिंग? यहां जानिए