India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी विपिन सिंह की संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से कटकर सोमवार को मौत हो गई। आपको बता दें कि विपिन सिंह कटिहार के रहने वाले थे और घटना के समय ऑन ड्यूटी थे। विपिन कुमार की मौत कटिहार में जोगबनी एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर कटने से हो गई। ये आत्महत्या है या हादसा है?
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं
आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि नौकरी के दौरान मृतक रेल कर्मी विपिन सिंह के हाथ में वॉकी टॉकी भी था और वह एसएसई के पद में कार्यरत थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और उनके घर वालो को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना के तमाम बिंदुओं पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी नजर बनाए हुए हैं। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। लोग दबी जुबान से कई सवाल भी कर रहे हैं।
देश में काफी बवाल हुआ था
बेगूसराय के बरौनी रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पहले 1 रेल कर्मी के साथ हादसा हो गया था। इस घटना की चर्चा पूरे देश में हुई। इस पर सियासी छींटाकशी भी की गई। दरअसल, बरौनी स्टेशन पर 1 शंटमैन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) ट्रेन की शंटिंग का काम कर रहा था। कोच की कपलिंग खोलने के दौरान इंजन पीछे आ जाने से शंटमैन की कोच और इंजन के बीच दब जाने से मृत्यु हो गई। रेल कर्मचारी की पहचान दलसिंह सराय गांव के रहने वाले 35 साल अमर कुमार रावत के रूप में हुई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में बवाल हुआ था। रेलवे पर भी सवाल उठने लगे थे। इस मामले में कई कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई थी।
फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, प्रशासन में मचा हड़कंप