India News (इंडिया न्यूज), Dhirendra Krishna Shastri News: आज बिहार के गोपालगंज में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से लेकर 10 मार्च तक हनुमान कथा सुनाने आ रहे हैं। गोपालगंज के भोरे प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज हुस्सेपुर के रामनगर मठ में हनुमान कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले बुधवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधि-व्यवस्था, वाहनों पर नियंत्रण एवं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुचारू एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस दंडाधिकारी पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए है कि वो आयोजन से डेढ़ घंटा पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अपने प्रतिनियुक्त स्थल का पूर्ण निरीक्षण कर लें, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। SP अवधेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या से संबंधित सूचना कंट्रोल रूम को दी जाएगी, जिस पर क्विक रिस्पांस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका समाधान निकाल सकें। पड़ोसी राज्यों एवं सुदूर क्षेत्रों से लोगों के आने की संभावना को देखते हुए श्रद्धालुओं के साथ सकारात्मक एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखें। किसी भी परिस्थिति में निर्धारित स्थानों एवं ड्रॉप गेट पर बिना पास के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी! ‘बिहार प्रवासी कामगार’ APP लॉन्च, विकलांग को मिलेगी 1 लाख की मदद
पुलिस बल रहेगी अलर्ट
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस बल को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। रूट ट्रैफिक मेला क्षेत्र, ड्रॉप गेट एवं कथा स्थल पर नजर रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करना है। संबंधित थाना प्रभारी मीरगंज एवं भोरे की ओर से आने वाली सड़कों पर पड़ने वाले सभी चौराहों एवं बाजारों पर कड़ी नजर रखेंगे तथा संबंधित बाजारों में पुलिस बल अलर्ट रहेगा, ताकि वहां जाम की समस्या उत्पन्न न हो। आयोजक ने कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक रसोइयों के माध्यम से प्रसाद एवं भोजन तैयार करने की व्यवस्था की है। भोजन वितरण एवं प्रसाद वितरण स्थल पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता होगी, ताकि अत्यधिक भीड़ न हो।
24 घंटे चिकित्सा शिविर रहेगा
जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 24 घंटे स्थायी चिकित्सा शिविर रहेगा, जिसमें आवश्यक चिकित्सक तैनात रहेंगे, एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। विशेष परिस्थिति के लिए भोरे रेफरल अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर आग लगने की घटना पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। आयोजक द्वारा कार्यक्रम स्थल की लगातार सफाई की जाएगी तथा नगर परिषद के वाहन से कूड़ा-कचरा डंप किया जाएगा।
8 मार्च को रहेगी विशेष निगरानी
आपको बता दें कि दिव्य दरबार के दिन कार्यक्रम स्थल पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिए गए हैं। आने वाली भीड़ की संख्या एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिव्य दरबार का आयोजन कथा के निर्धारित समय से पूर्व 8 मार्च को किया जाएगा। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा किसी भी प्रकार का भ्रम फैलाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।