India News (इंडिया न्यूज),Dhirendra Shastri in Muzaffarpur: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ ​​बागेश्वर बाबा मंगलवार की देर रात पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने पताही के चौसीमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में भाग लिया। निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचने पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से क्षमा मांगी और कहा, ‘आज की देरी के लिए मुझे माफ कर दीजिए, अगले साल तीन दिनों तक दिव्य दरबार लगाकर आप सभी से मिलूंगा। अब आप नाराज तो नहीं हो रहे न?’

फसली ऋण पर 7% ब्याज वसूली अन्नदाता किसानों के साथ क्रूर मज़ाक, कांग्रेस सांसद ने कहा- 10 से 12% की भारी ब्याज दर पर ऋण देकर व्यापारियों की भी कमर तोड़ रही सरकार

‘जाति धर्म से बड़ी नहीं’

इस मौके पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने मंच से कहा- ‘कंधों से बड़ी छाती नहीं होता और धर्म से बढ़कर जाती नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि हमें जातीय जनगणना से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि गिनती होनी चाहिए कि कितने अमीर हैं और कितने गरीब। गरीबों का विकास होगा तो देश का विकास होगा।

‘मैं अपना अगला जन्म बिहार में लेना चाहूंगा’

आचार्य शास्त्री ने बाबा गरीबनाथ की धरती को नमन किया और बिहार की पावन धरती की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा, ‘बाबा गरीबनाथ बिहार की काशी हैं। मां जानकी की इस मिट्टी को माथे पर लगाकर मैं धन्य हो गया हूं। अगर मुझे दोबारा जन्म लेना पड़ा तो बिहार में ही जन्म लूंगा।’

‘सभी हिंदू एकजुट रहें’

पांच घंटे से इंतजार कर रहे लाखों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर हम जाति के आधार पर बंटे रहेंगे तो धर्म पूछने वाले हमारे घरों में घुसकर हमें मार डालेंगे। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हमें एकजुट होना होगा।’

उन्होंने धर्मांतरण पर भी हमला बोला और कहा कि हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटकर उन्हें कमजोर करने की साजिश हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी- ‘पहले वे बांटेंगे, फिर वे लोग मारेंगे। इसलिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा, तभी भारत विश्व गुरु बनेगा।’

‘चीनी मोबाइल चार्जर भी काम नहीं करता, मिसाइल क्या काम करेगी’

पहलगाम में धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह 1965 या 1971 वाला भारत नहीं है, यह 2025 वाला भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ही पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी, मेहंदी और हल्दी के बाद तो स्थिति और भी खराब हो जाती।’

चीन और पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए आचार्य शास्त्री ने कहा, ‘पाकिस्तान भारत से चीन की मिसाइल से युद्ध करना चाहता है, जिसका चार्जर भरोसेमंद नहीं है। हमारी बहनों ने पाकिस्तानियों को सबक सिखाया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। सेना है तो हम सुरक्षित हैं।’ इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु मौजूद रहे और पूरा कार्यक्रम स्थल भक्ति और उत्साह से भर गया।

कुछ लोगों को क्यों लगती है ज्यादा गर्मी? जानें इसके पीछे की वजह