India News (इंडिया न्यूज), Dileshwar Kamait: बिहार में राजनीति का तापमान तेज हो गया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की आलोचना की थी, ने राज्य में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने के बाद जदयू के सांसदों ने उनकी तीखी आलोचना शुरू कर दी है।
सांसद दिलेश्वर कामैत ने तेजस्वी पर साधा निशाना
सुपौल से जदयू सांसद दिलेश्वर कामैत ने तेजस्वी के बयान को सीधे तौर पर “बकवास” करार दिया और उनकी आलोचना करते हुए कहा कि तेजस्वी को 2005 के बिहार की स्थिति का कोई सही अंदाजा नहीं है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वे बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापनों पर बर्बाद कर रहे हैं।
Cm Bhajan Lal Sharma : युवाओं के लिए खुशखबरी! CM भजनलाल आज देंगे हजारों नौकरियां
उनके इस बयान के जवाब में कामैत ने कहा कि बिहार का हाल 2005 में बहुत खराब था, जब राज्य में “जंगलराज” का माहौल था और लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उस वक्त अपहरण और अपराध के मामले आम थे, लेकिन अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थिति में सुधार हुआ है और राज्य में शांति कायम हुई है।
तेजस्वी यादव पर लगाए आरोप
कामैत ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव बिना किसी ठोस आधार के केवल बकवास बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी अपनी साख और सिद्धांत खो चुके हैं, और यही उनकी राजनीतिक कमजोरी को दर्शाता है।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के विकास में पिछले कुछ सालों में बड़ी प्रगति हुई है, जिसे तेजस्वी देख नहीं पा रहे हैं। राजनीतिक जगत में यह घमासान बढ़ता ही जा रहा है, और दोनों पक्षों के बीच बयानबाजी का दौर अभी थमता हुआ नहीं दिखता।