India News (इंडिया न्यूज),Kaiumr News: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के में शुक्रवार को1 शराबी पिता ने शराब के नशे में चूर होकर अपने ही 14 साल दिव्यांग बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी। उससे भी उसका जी नहीं भरा तो उसके अंगों पर कई जगह चाकू से जोरदार वार किया। घर वालों को जब इसकी सूचना हुई तो सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आंख भी फोड़ दी
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा। वहीं आरोपी पिता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में लग गई। मृत किशोर भभुआ थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के विनोद राम का 14 साल पुत्र आजाद कुमार बताया जा रहा है। मृतक के भाई भीष्मा ने सूचना देते हुए कहा कि मेरा छोटे भाई आजाद को शराब के नशे में पापा ने गला दबाकर जान ले ली और आंख भी फोड़ दी।
मम्मी को भगा दिए थे
आपको बता दें कि मृतक के भाई ने कहा कि हमको और हमारी मम्मी को भगा दिए थे और मेरा भाई दिव्यांग था, जिस कारण वह घर में ही रह गया। हम लोग को बिलकुल अंदाजा नहीं था कि वह जान ले लेंगे।। जब मां घर गई तो घटना की सूचना हुई। फिर 112 की पुलिस को बुलाया गया पोस्टमार्टम कराने के लिए हम लोग आए हुए हैं।
बिहार में दिल खोलकर निवेश करने जा रहा अडानी ग्रुप, कई क्षेत्रों में होगा 28,000 करोड़ इन्वेस्ट