India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime: बेतिया में खेत में रखवाली करने के दौरान 1 बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में चारो तरफ सनसनी फैली हुई है। जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। बता दें कि मृतक के परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। यह घटना बगहा पुलिस जिले के पटखौली थाना क्षेत्र के मंगलपुर औसानी गांव की है। वहीं, मृतक की पहचान किशुन बीन के रूप में की गई है।

मौत हो गई

मिली जानकारी के मुताबित, शुक्रवार की रात खेत में बने फूस के घर में अपराधियों ने घुसकर बुजुर्ग पर हमला बोल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले से घायल बुजुर्ग रात भर तड़पता और चिल्लाता रहा। बुजुर्ग के चेहरे और हाथों पर काफी गंभीर चोटें हैं। इधर, शनिवार की सुबह जब कुछ लोग खेत की तरफ गए तो देखा कि बुजुर्ग गंभीर स्थिति में तड़प रहा है। उसके बाद घर वालो ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।