India News Bihar(इंडिया न्यूज) Elections Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा को लेकर बीजेपी और एनडीए उत्साहित है, वहीं जम्मू-कश्मीर को लेकर ऑल इंडिया गठबंधन के लोग खुश हैं। इस बीच मंगलवार (8 अक्टूबर) को दिल्ली में चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है। इसका सम्मान किया जाना चाहिए।
Chhattisgarh News: थलथुली गांव में हुई मुठभेड़, टॉप लीडर कमलेश के घायल होने की आशंका
‘हरियाणा के नतीजे चौंकाने वाले’
तेजस्वी यादव ने कहा कि “हरियाणा के नतीजे चौंकाने वाले हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता जिसे भी चुनेगी उसका स्वागत किया जाना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और उसके फैसले का सम्मान करना जरूरी है। जम्मू-कश्मीर के नतीजों को एकतरफा बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वहां के नतीजे भी उल्लेखनीय हैं।
क्या इस नतीजे का असर बिहार और झारखंड के चुनावों पर पड़ेगा? इस प्रश्न के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर राज्य की अलग-अलग परिस्थितियां और मुद्दे होते हैं, इसलिए किसी एक राज्य के चुनाव रिजल्ट के आधार पर किसी तरह की भविष्यवाणी करना सही नहीं है। तेजस्वी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आस्था जताते हुए विपक्षी नेताओं से जनता के फैसले को स्वीकार करने की अपील की।
छुट्टियों से वापस लौटे तेजस्वी यादव
आपको बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ दुबई में लंबी छुट्टियां बिताने के बाद 06 अक्टूबर को स्वदेश लौटे हैं और फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं। कल 07 अक्टूबर को वे लालू यादव के साथ जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उन्हें और उनके परिवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। आज उन्होंने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और हम सभी उनके फैसले का सम्मान करते हैं।