India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार में बिजली विभाग की करतूत सामने आई है, जिसमें विभाग ने पिता को मृत बताकर बेटे पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए 74 हजार 328 रुपए का जुर्माना किया है। जब पीड़ित ने इस मामले में विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो मामला रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके विरोध में बेटे ने भी विभाग पर मान-हानि का केस करने की बात कह रहे हैं। मामला मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई अंतर्गत चंदवारा गांव की है।

पिता राजेश चौधरी के नाम से है

आपको बता दें कि इस संबंध मे ढाई मोहल्ला के आनंद बाग निवासी अंकित कुमार का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मी नाजायज कमाने के लिए मीटर चेक करने के बहाने घर के मालिक को मृत किया मुझे बिजली चोरी में फंसा रहा है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है और उसके पिता राजेश चौधरी शहर के ही मोतीझील में स्थित 1 कपड़ा के दुकान में काम करते हैं। उनका कहना है कि बिजली का कनेक्शन उनके पिता राजेश चौधरी के नाम से है।

FIR दर्ज

पिछले दिनों बिजली विभाग की छापेमारी टीम घर पर पहुंची और इस क्रम में टीम ने दावा किया कि सर्विस वायर से एलटी लाइन में टोंका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। फिर उन लोगों ने अपने हिसाब से FIR दर्ज कर दिया, जिसमें 74 हजार 328 रुपए का जुर्माना किया गया है। पीड़ित अंकित का आरोप है कि वह कम खपत के बावजूद ज्यादा जुर्माना लगाने पर साक्ष्य लेकर जेई के पास जाने पर इस मामले को मैनेज करने के लिए अब जेई रिश्वत की मांग कर रहे हैं। यही नहीं मेरे जीवित पिता को भी ये लोग मृत घोषित कर दिया है।पीड़ित अंकित ने कहा कि जांच के ही दौरान में घर में अभिभावक नहीं थे। उसके बाद भी सभी जबरन घर में आकर बिजली का मीटर उखाड़ कर ले गये और फिर FIR दर्ज कर दिया गया।