India News (इंडिया न्यूज), CTET Exam 2024: बिहार में 15 दिसंबर को आयोजित सीटेट (CTET) परीक्षा के दौरान कई जिलों से फर्जी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने की खबर सामने आई है। इस दौरान परीक्षा देने आए कई ‘मुन्ना भाई’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह घटनाएं बिहार के विभिन्न स्थानों पर हुईं, जहां अभ्यर्थियों ने दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास किया।
क्या है पूरा मामला
मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित वाटसन स्कूल में एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया। यह युवक अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। उसे बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ लिया गया। फर्जी अभ्यर्थी की पहचान बासोपट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में हुई, जो खजौली थाना के छपराढ़ी गांव के प्रभात कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CM Sukhu: सीएम सुक्खू ने नालागढ़ का किया दौरा, 31 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन
पकड़े गए सभी नकली कैंडिडेट
इसके अलावा, भागलपुर के नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय में भी चार ‘मुन्ना भाई’ पकड़े गए। ये आरोपी झारखंड के गौड्डा और बिहार के बांका जिले के निवासी थे। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पूर्णिया जिले के माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में भी एक नकली छात्र पकड़ा गया। वह उत्तम लाल साह के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था, लेकिन बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मजबूरी या मजा? एक सोने के लालच में मजदूरों संग रात गुजारती है लड़कियां, असल कहानी ऐसी की सुनकर रह जाएंगे कान खड़े