India News (इंडिया न्यूज),Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर टेंशन बढ़ गई है। आपको बता दें कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार (08 दिसंबर) को दिल्ली कूच करने का प्रयास किया। हालांकि हरियाणा पुलिस ने उनको रोक दिया। किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जीतन राम मांझी ने बताया कि कोई भी आंदोलन है अगर अपने हक और हुकूक के लिए करते हैं तो अच्छी बात है। इसे समझा जाना चाहिए। मांझी बोधगया में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
राजनीति करनी है तो स्वतंत्र हैं
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने बताया कि PM मोदी की सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। हर तरह से किसानों के उपज का दोगुना पैसा दिलाना चाह रही है। हर तरह की सुविधा है और किसानों की बात सुनने को सरकार तैयार है। राज्यमंत्री तो कह रहे हैं कि 4 से 5 की संख्या में प्रतिनिधि आएं। उनकी समस्या को वे सुनेंगे। अगर समस्या का समाधान कराना है तो मिलें। समस्या का समाधान होगा। अगर राजनीति करनी है तो स्वतंत्र हैं।
पढ़े-लिखे तो हैं नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उधर दूसरी ओर बिहार में तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर मांझी ने बताया कि सबको यात्रा करने का अधिकार है। सभी लोग यात्रा करते हैं, लेकिन कौन यात्रा पर जा रहे हैं? अपने पिता के समय में जो हिसाब था उसी हिसाब को पुनः वापस लाना चाहते हैं क्या? झूठ कह रहे हैं कि इतनी संख्या में बहाली कर दी थी। संविधान का बिलकुल भी ज्ञान नहीं । पढ़े-लिखे तो हैं नहीं, तो संविधान का क्या पता होगा।