India News (इंडिया न्यूज), Danapur News: बिहार के दानापुर में किराये को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो चालक ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब महिला सिपाही निशु कुमारी अपनी दोस्त के साथ डॉक्टर से मिलने गई थी। महिला सिपाही ने बताया कि वह सगुना मोड़ के लिए ऑटो में बैठी थी, लेकिन चालक ने उसे सीधे दानापुर ऑटो स्टैंड पर पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ेंः बिहार में नहीं थम रहा अपराध! पंचायत के उप-मुखिया को बदमाशों ने बनाया निशाना, जांच में जुटा महकमा
महिला सिपाही ने आगे बताया कि जब सिपाही ने सगुना मोड़ पर उतारने के लिए कहा तो चालक ने ज्यादा किराया मांगा और विरोध करने पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद चालक ने अभद्र व्यवहार भी किया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य ऑटो चालक आरोपी के समर्थन में आ गए, लेकिन जब महिला सिपाही ने अपना परिचय दिया तो वे वहां से भाग निकले। महिला सुपाही निशु कुमारी ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हैं।
ऑटो चालक फरार
एक महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाला ऑटो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ भी लिया था, लेकिन अन्य ऑटो चालकों ने उसे भीड़ से छुड़ाकर भाग दिया। अब इस घटना को लेकर के मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस भगोड़े ऑटो चालक की पहचान में जुट गई है।
जानें, क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि महिला सिपाही निशु, गर्दनीबाग फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं। वो अपनी सहेली के साथ दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ जाने के लिए ऑटो में बैठी थीं। सफर के दौरान जब वे अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचीं और ड्राइवर ने उन्हें दानापुर ऑटो स्टैंड पर जबरन उतारने की कोशिश की, तो उन्होंने इंकार कर दिया। महिला सिपाही का कहना है कि उन्होंने पूरे किराए का भुगतान किया है, इसलिए उन्हें उनकी मंजिल पर ही ले जाकर छोड़े, लेकिन ऑटो चालक ने बहस शुरू कर दी और ज्यादा किराए की मांग करने लगा।
ये भी पढ़ेंः अब एक क्लिक पर खुलेगी अपराधियों की ‘कुंडली’! डायल 112 सेवा शुरू, 15 मिनट में क्राइम सीन पर पहुंचेगी पुलिस
जब महिला सिपाही ने ऑटो चालक की इस हरकत का विरोध किया और तय किराया देने पर जोर दिया, तो चालक ने गुस्से में आकर उनसे बदसलूकी की और थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और आरोपी ऑटो चालक को पकड़ लिया, लेकिन अन्य ऑटो चालकों ने एकजुट होकर अपने साथी को भीड़ से छुड़ा लिया और उसे फरार करवा दिया।