India News(इंडिया न्यूज़), Katihar News: इन दिनों पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्क नजर आ रही है। पुलिस की ओर से लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज कटिहार की सड़कों पर वर्दीधारी लोग दूसरे वर्दीधारी लोगों का चालान काटते नजर आए। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन मालिकों पर नकेल कसी. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी नियमों का उल्लंघन करते भी नजर आए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनका भी चालान काटा।
Delhi assembly elections: ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’- इस नारे के साथ बीजेपी ने भरी हुंकार
पुलिस वालों का भी कटा चालान
दरअसल, कटिहार एसपी के निर्देश पर जिले की ट्रैफिक पुलिस ये दो विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। डीएसपी खुद सड़क पर उतरकर डिजिटल तरीके से जुर्माना लगाने के इस विशेष अभियान में मदद कर रहे हैं।
नवंबर माह में वसूला गया 23 लाख जुर्माना
इधर, हाजीपुर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए चेकपोस्ट के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से यातायात थाना पुलिस हर माह वाहन चेकिंग के दौरान चालान के माध्यम से भारी जुर्माना वसूल रही है। इसके बावजूद वाहन चालकों में सुधार नहीं दिख रहा है। यातायात पुलिस हर दिन शहर के रामाशीष चौक, पुरानी गंडक पुल, पासवान चौक और गांधी चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाती है और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान काटती है तथा जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी भी देती है। इसके बाद भी यातायात पुलिस ने नवंबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1412 वाहन चालकों से 23 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।