India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime: बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार में अपराधियों ने एक घर पर चढ़कर धड़ाधड़ फायरिंग कर डाली। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस फायरिंग के दौरान गृह स्वामी की की बेटी जो एक टीचर थी उसकी मौत हो गई। इस वारदात की वजह एक पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वहीँ मौके पर पहुंचकर पुलिस अब छानबीन में लग गई है।
- जानिए पूरा मामला
- इलाके में फैली दहशत
कल से इन राशियों की खुलेगी किस्मत! शनि देव की बरसेगी विशेष कृपा, हर काम होगा सफल, बरसेगी जमकर तरक्की
जानिए पूरा मामला
इस दौरान अपराधियों पर लूटपाट का भी आरोप लगा है। अपराधियों ने एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से बिहार को दहला दिया है। इस बार अपराधियों ने जहानाबाद जिले में अंधाधुंध फायरिंग की है। इस गोलीबारी में एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने जिले के काको थाना क्षेत्र के पहल बिगहा में मंगलवार की देर रात इस हत्या को अंजाम दिया।
इलाके में फैली दहशत
यहां अपराधियों ने एक घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में गृहस्वामी की बेटी जो शिक्षिका थी, की मौत हो गई। घटना का कारण पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है, अपराधियों पर लूटपाट का भी आरोप है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।